Followers

मैं आज भी भाजपा का विधायक हूँ, कृष्णपाल मुझे भाजपा से निकलवाना ही नहीं चाहते: अवतार भड़ाना

avtar-bhadana-said-i-am-bjp-mla-from-meerapur-up-and-chowkidar

फरीदाबाद: मैं आज भी भाजपा का हूँ, उत्तर प्रदेश सरकार में हिम्मत नहीं दिखी कि वो मेरा इस्तीफ़ा मंजूर कर लें। ये कहना है फरीदाबाद लोकसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का जिन्होंने कल शाम सेक्टर 9 में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहे।

अवतार भड़ाना ने कहा कि मैं फरीदाबाद का सबसे पहला चौकीदार हूँ और मेरे ऊपर कोई दाग नहीं नहीं। मैं ईमानदार चौकीदार हूँ जबकि आज के चोकीदार चोर हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा से स्तीफा दिया है लेकिन मेरा स्तीफा मंजूर नहीं किया गया और मैं आज भी भाजपा का विधायक हूँ। भाजपा वाले जानते थे कि उन्होंने मेरा स्तीफा मंजूर किया गया तो उन्हें उत्तर भारत में भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मैंने कृष्णपाल से तीन बार कहा कि मेरा स्तीफा मंजूर करा दे भाई लेकिन अब तक मेरा इस्तीफ़ा मंजूर नहीं किया गया। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: