फरीदाबाद: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन पद के चुनाव में संजीव चौधरी ने प्रेसिडेंट पद पर बाजी मारी है, उन्हें 62 वोटों से विजयी घोषित किया गया है, पिछली बार पोस्टल-बैलट से 5 अप्रैल को मतदान हुआ था लेकिन चुनाव में बूथ कैप्चरिंग और फर्जीवाडा का आरोप लगाए जाने के बाद नतीजे रद्द कर दिए गए थे, उस चुनाव में संजीव चौधरी की हार हुई थी लेकिन EVM से हुए चुनाव में संजीव चौधरी ने बाजी मार ली.
शानातिपूर्वक मतदान कराने के लिए पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के दो सदस्य - अजय चौधरी और राजकुमार चौहान फरीदाबाद आये हैं, दोनों की निगरानी में मतदान हुआ
इस बार भी पुराने प्रत्याशी ही मैदान में थे. प्रेसिडेंट पद के लिए सत्येन्द्र भडाना, संजीव चौधरी और जेपी भाटी मैदान में थे.
एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर सर्वेश कौशिक ने बाजी मारी है जबकि सेक्रेटरी के पद पर विपिन यादव ने बाजी मारी है. जल्द ही सभी पदों के नतीजे आ जाएंगे.
Post A Comment:
0 comments: