Followers

राहुल गाँधी ने मोदी सरकार के अच्छे काम पर लगा दी मुहर, और कर दिया ये ऐलान

rahul-gandhi-witnes-pm-narendra-modi-good-work-72000-for-poor

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कल लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया जिसमें इशारों इशारों में मोदी सरकार के अच्छे कामों पर मुहर लगाई.

राहुल गाँधी ने कहा - मोदीजी ने 15 लाख देने की बात कही थी, मैं अपनी लोगों से पूछा - खजाने में कितना रुपये फालतू पडा है, उसमें से गरीबों के खातों में कितना कितना रुपया डाला जा सकता है, मुझे बताया गया 72000 रुपये हर साल, 3,60,000 रुपये पांच साल में.

राहुल गाँधी के मुताबिक़ मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत कर दी है, सरकारी खजाने में इतना पैसा जमा कर दिया है कि पांच करोड़ गरीबों के बैंक खाते में हर साल 72000 रुपये डाला जा सकता है.

इशारों इशारों में राहुल गाँधी ने मोदी सरकार के अच्छे कामों पर मुहर लगाई, समझने वाले ही इस बात को समझ सकते हैं. अगर वे यह कहते कि हम खुद कमाकर गरीबों को पैसे बांटेंगे तो कुछ और बात होती लेकिन राहुल गाँधी को मोदी सरकार के काम पर ही अधिक भरोसा है.

भारत की अर्थव्यवस्था क्यों बनी मजबूत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस-UPA के समय भारत दुनिया की 11वीं अर्थयवस्था वादा देश होता था लेकिन मोदी सरकार ने भारत को नंबर 6 पर पहुंचा दिया, इसके अलाव नोटबंदी के समय बहुत सारा पैसा बैंकों में जमा हुआ और सरकार ने अमीरों के बहुत सारे पैसे जब्त किये, इससे देश को बहुत कमाई हुई, इसके अलावा GST आने से टैक्स करदाताओं की संख्या दोगुनी हो गयी और देश की कमाई भी दोगुनी हो गयी, अब राहुल गाँधी को भारत इतनी मजबूत अर्थव्यवस्था नजर आता है कि वह गरीबों को हर साल 72000 हजार रुपये बांटने की बात कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: