Followers

पढ़ें, अपने उम्मीदवारों का ऐलान क्यों नहीं कर रही हैं भाजपा और कांग्रेस, क्या है असली वजह

faridabad-loksabha-election-2019-why-candidates-not-announced-yet

फरीदाबाद: फरीदाबाद के लोग भाजपा और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का इन्तजार कर रहे हैं क्योंकि असली लड़ाई दोनों पार्टियों के बीच है लेकिन भाजपा कांग्रेस अभी अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर रही है, भाजपा से कृष्णपाल गुर्जर का नाम 99% तय है हालाँकि एक भाजपा नेता ही उनके खिलाफ पोस्टर लगवाकर उनकी टिकट कटवाना चाहते हैं और खुद टिकट पाना चाहते हैं.

कांग्रेस पार्टी से तीन उम्मीदवारों के नाम चल रहे हैं - अवतार भडाना, करण दलाल और महेंद्र प्रताप सिंह. हमारी सूचना के अनुसार टिकट तय कर लिया गया है लेकिन दोनों पार्टियाँ 15 अप्रैल तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं करेंगी.

क्या है वजह

दरअसल चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में 70 लाख रुपये खर्च की लिमिट तय की है, अगर भाजपा और कांग्रेस अभी से उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी तो इन्हें चुनाव आयोग को खर्च का हिसाब किताब देना पड़ेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 12 मई को चुनाव है, 23 अप्रैल को नॉमिनेशन होना है, अभी काफी समय है उम्मीदवारों के पास. 15 अप्रैल के पास उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. मतलब अभी 10-15 दिन और इन्तजार करना पड़ेगा.
faridabad-loksabha-election

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: