नई दिल्ली: मैसूरू में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला, उनके निशाने पर राहुल गाँधी रहे, उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि नामदार को अमेठी में हार का डर सताने लगा है इसिलए वहाँ से भाग लिए हैं. अब उन्हें सिर्फ हरे झंडे वालों पर भरोसा है इसलिए उनके गढ़ वायानाड से लड़ने का फैसला लिया है, उनके रोड शो में भारत के झंडे कम हरे झंडे अधिक दिखे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सूचना के मुताबिक़ उन्होंने कर्नाटक में भी सुरक्षित सीट तलाशी थी लेकिन उन्हें JDS पर भरोसा नहीं है, एक बार उनकी माँ सोनिया गाँधी ने देवगौड़ा की पीठ में छूरा भोंककर उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था, राहुल गाँधी को डर था कि कहीं देवगौड़ा सोनिया के बेटे से अपना बदला ना ले लें, इसीलिए राहुल गाँधी ने यहाँ से लड़ने की हिम्मत नहीं की.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गाँधी तीन बार से अमेठी के सांसद हैं लेकिन इस बार उन्होंने अमेठी के अलावा केरल के वायानाड से भी लड़ने का फैसला किया है, वायनाड में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं जबकि मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, इसीलिए राहुल गाँधी ने वहां से लड़ने का फैसला किया है.
Post A Comment:
0 comments: