Followers

नुक्कड़ नाटक से जनता को समझा रहे नवीन जयहिन्द, उन्हें सांसद बनाने से क्या होगा फायदा, पढ़ें

naveen-jaihind-chunav-prachar-with-nukkad-natak-in-faridabad-news

फरीदाबाद: फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी और जजपा के संयुक्त प्रत्याशी नवीन जयहिन्द ने चुनाव प्रचार करने का एक नया तरीका निकाला है, वह नुक्कड़ नाटक के जरिये फरीदाबाद की जनता को समझा रहे हैं कि उन्हें सांसद बनाने से क्या क्या फायदे होंगे और फरीदाबाद की जनता को क्या लाभ मिलेगा, वह दिल्ली की तर्ज पर फरीदाबाद का विकास कराने का भरोसा देकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं.

यहाँ पहली बार हो रहा नुक्कड़ नाटक से प्रचार

फरीदाबाद में पहली बार कोई पार्टी नुक्कड़ जनसभा के माध्यम से प्रचार कर रही है. इन नाटकों के माध्यम से दिल्ली के एतिहासिक कामों का प्रचार किया जा रहा है और खट्टर सरकार की नाकामियों को लोगों को बताया जा रहा है. इस नाटकों के माध्यम से दिल्ली मॉडल जिसमें अच्छे सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल, फ्री इलाज, फ्री दवाइयां, सभी टेस्ट ( एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स–रे)  फ्री,  पक्की सड़के- गलियाँ, 1 रूपये यूनिट बिजली, फ्री पानी, डोर स्टेप सर्विस, मोहल्ला क्लिनिक के बारे में जनता को बताया जा रहा है, साथ  ही इन नाटकों के माध्यम से 36 बिरादरी को  भाईचारे का संदेश भी दिया जा रहा है.

नुक्कड़ नाटकों को जनता से मिले फीड बैक के आधार पर तैयार किया गया है, जिसके चलते फरीदाबाद की जनता की समस्याओं जैसे - गन्दा पानी, कच्ची सड़कें, पानी निकासी की समस्या है को ख़त्म करने का वादा किया जा रहा है.

नुक्कड़ नाटक की टीमें बल्लभगढ़, एनआईटी, फरीदाबाद ओल्ड, बडखल विधानसभाओं में 30 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक कर चुकी है.

इसी दौरान आप व जजपा प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिन्द ने नुक्कड़ नाटक पर कहा कि यह एक ऐसा माध्यम जिससे लोगों को जागरूकता मिलती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इतने घोटाले किये हैं कि समय के अभाव के चलते हम सभी घोटालों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच लेकर नही जा सकते लेकिन कुछ भाजपा नेताओं ने जिस तरह से फरीदाबाद की  जनता को लूटा है उसे जरुर जनता तक लेकर जायेंगे, दिल्ली के काम और खट्टर के कांड हर वोटर तक पहुचें ताकि वो एक नये हरियाणा के लिए वोट करें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: