Followers

मायावती ने दिए भाजपा के लिए अच्छे संकेत, लगता है मोदी लहर में बेअसर हो गया गठबंधन, पढ़ें क्यों

mayawati-told-good-news-for-bjp-in-uttar-pradesh-accuse-on-evm

फरीदाबाद: केंद्र में उसी पार्टी की सरकार बनेगी जिसकी यूपी में सबसे अधिक सीटें आएंगी. मोदी को सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए सपा-बसपा जानी-दुश्मन से दोस्त बन गए और गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन पहले चरण के चुनाव की समाप्ति पर मायावती ने भाजपा के लिए अच्छे संकेत दिए हैं.

मायावती ने EVM धांधली के आरोप लगाए हैं जो नामुमकिन है क्योंकि सभी मतदान केन्द्रों पर CCTV लगे हैं. उनके खुद के एजेंट मौजूद हैं. ऐसा लगता है कि यूपी में मोदी लहर के आगे गठबंधन फेल हो गया है इसीलिए मायावती ने EVM में धांधली का आरोप लगाकर अपनी हार के संकेत दे दिए हैं जो भाजपा के लिए अच्छी बात है.

मायवती ने ट्विटर पर लिखा - सत्ताधारी बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में आमजनता द्वारा बुरी तरह से नकारे जाने का ही परिणाम है कि अब.. बीजेपी वोट से नहीं बल्कि नोटों से.. ईवीएम की धांधली से... पुलिस/प्रशासन तंत्र के दुरुपयोग सेे.. ईवीएम में चुनाव कर्मचारियों से ही बटन दबवाकर आदि धांधलियों से चुनाव जीतना चाहती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मतदान के बाद राजनीतिक पार्टियों को पता चल जाता है कि हवा का रूख किसकी तरफ है. मायावती को भी पता चल गया है कि यूपी में हवा का रूख किसकी तरफ है इसीलिए उन्होंने EVM का रोना शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: