Followers

विजय प्रताप सिंह के घर आंसू पोंंछते दिखाई दिए ललित नागर

lalit-nagar-meet-vijay-pratap-singh-and-started-crying-ask-support
फरीदाबाद: कुछ दिनों पहले पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के बेटे विजय प्रताप सिंह ने ललित नागर की टिकट का खुलकर विरोध करते हुए कहा था कि वह ललित नागर के साथ कोई मंच साझा नहीं करेंगे.

आज ललित नागर विजय प्रताप सिंह को मनाने के लिए उनके घर पहुंचे लेकिन विजय प्रताप सिंह उनसे इस कदर नाराज थे कि उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई, विजय प्रताप सिंह से खरी-खोटी सुनकर ललित नागर भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे.

इस दौरान आंसू पूछते हुए उनकी फोटो कैमरे में कैद हो गई, विजय प्रताप सिंह से बातचीत के बाद ललित नागर ने उनको मना लेने का दावा किया है लेकिन विजय प्रताप सिंह ने अभी उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया है और फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद से कांग्रेस पार्टी से लोकसभा टिकट की दौड़ में महेंद्र प्रताप सिंह और करन दलाल का नाम आगे था लेकिन ललित नागर ने रॉबर्ट वाड्रा की सिफारिश से खुद टिकट हासिल कर लिया जिसकी वजह से विजय प्रताप सिंह और करण दलाल ललित नागर से नाराज चल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: