फरीदाबाद: कांग्रेस पार्टी ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से ललित नागर को टिकट देने का फैसला किया है लेकिन ललित नागर के लिए रास्ते आसान नहीं हैं. फरीदाबाद में मोदी लहर है, भाजपा उम्मीदवार के पास मोदी की ताकत है जिसे कमेन्ट बॉक्स में भी देखा जा सकता है. कांग्रेस पार्टी ने टिकट ललित नागर को दी लेकिन कमेन्ट बॉक्स में मोदी-मोदी हो रहा है.
अधिकतर लोग लिखते हैं - टिकट किसी को भी मिले लेकिन वोट तो मोदी को ही देंगे. 100 कमेन्ट में दो चार कमेन्ट ही कांग्रेस के समर्थन में दिखते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ललित नागर को फरीदाबाद लोकसभा की टिकट मिल गयी है हालाँकि इसका ऐलान नहीं किया गया है. अवतार भडाना और करण दलाल को टिकट नही मिली है. कुछ देर में प्रेस कांफ्रेस करके इसकी जानकारी दी जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करण दलाल को फरीदाबाद लोकसभा टिकट का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा था लेकिन अवतार भड़ाना भी अपनी पूरी ताकत लगा रहे थे, दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ रहते हैं, अगर एक तो टिकट मिलती तो दूसरा नाराज हो जाता इसीलिए तीसरे आदमी को यानी ललित नागर को टिकट मिल गयी. टिकट के लिए ललित नागर ने अपना सबसे बड़ा सोर्स रॉबर्ट वाड्रा का लगाया था क्योंकि उनके भाई महेश नागर रॉबर्ट वाड्रा के बिजनेस पार्टनर हैं.
ललित नागर को टिकट मिलने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, जब तक लिस्ट में उनका नाम नहीं आएगी तब तक संसय बरकरार रहेगा लेकिन एक बड़े नेता ने ललित नागर को टिकट मिलने की खबर दी है. देखते हैं अंतिम समय में क्या होता है.
Post A Comment:
0 comments: