Followers

चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त

dc-atul-kumar-informed-nomination-started-16-april-23-april-news

फरीदाबाद, 15 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल को शुरू होगी जो 23 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश अतुल कुमार द्विवेदी  ने तहसीलदार फरीदाबाद मोहन लाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं। 

जिलाधीश ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान लघु सचिवालय परिसर के अंदर व बाहर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता धारा 22 (1), 23 (2) के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिनांक 16 से 26 अप्रैल तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की  नियुक्त की गई  हैं। 

उन्होंने बताया कि  कोर्ट परिसर के अंदर,  कोर्ट परिसर के बाहर,  स्थित लघु सचिवालय परिसर तथा  लघु सचिवालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

जिलाधीश ने कोड आफ क्रिमिनल 1973 के तहत लघु सचिवालय में धारा -144 लगाने के आदेश भी जारी किए हैं ।यह आदेश 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्रातः 10:00बजे से सायं 4:00 बजे तक ज़ारी रहेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: