लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सजा शुरू हो गयी है. हनुमान भक्तों से वोट मांगने पर उन्हें चुनाव आयोग ने तीन दिनों तक प्रचार ना करने की सजा सुनायी गयी है.
आपको बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने सभी मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा था कि आप लोगों का वोट बंटना नहीं चाहिए, भाजपा को हराने के लिए आप लोग एकजुट होकर हमें वोट दें.
मायावती के बयान के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर मायावती को अली पर ज्यादा भरोसा है तो हमें बजरंग बली पर भरोसा है, बजरंग बली को मानने वाले लोग हमें वोट दें.
चुनाव आयोग ने मायावती और योगी आदित्यनाथ दोनों को सजा सुनायी है. मायावती दो तीनों तक प्रचार नहीं कर पाएंगी तो योगी आदित्यनाथ तीन दिनों तक प्रचार नहीं कर पाएंगे.
योगी आदित्यनाथ की सजा आज सुबह से शुरू हो गयी. वह लखनऊ के बड़ा हनुमान मंदिर पहुँच गए हैं. यह हनुमान जी का सबसे बड़ा मंदिर है. योगी आदित्यनाथ ने वहां पहुंचकर पूजा अर्चना शुरू की है. योगी आदित्यनाथ अन्य मंदिरों के भी दौरे कर सकते हैं क्योंकि तीन दिनों तक वह रैलियां नहीं कर पाएंगे.
Post A Comment:
0 comments: