Followers

वोट देना सबके लिए बहुत जरूरी, 12 अप्रैल तक मतदाता सूची में दर्ज करवाएं नाम

dc-atul-kumar-appeal-voter-add-name-in-voter-list-till-12-april-2019

फरीदाबाद, 3 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने जिला वासियों से आह्वान किया है कि मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने से वंचित रहे सभी 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के व्यक्ति 12 अप्रैल 2019 दोपहर बाद 3 बजे तक नई वोट बनवाने के लिए फार्म-6 भरकर अपने बूथ स्तर अधिकारी या निर्वाचन कार्यालय में तथा निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के पास जमा करवाएं।इसके अलावा नई वोट ऑनलाईन और एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से भी बनवाई जा सकती हैं। लोकतंत्र की मजबूती के लिए ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए पात्र युवकों के वोट बनवाने और सभी मतदाताओं द्वारा चुनाव में मतदान करना चाहिए ।


उपायुक्त  ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या इससे अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति, जिनका किसी कारणवश अभी तक मतदाता सूचियों में नाम दर्ज नहीं है, वे आगामी 12 अप्रैल तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन फार्म जमा करवा सकते हैं। इसके बाद नई वोट बनाने हेतू कोई आवेदन निर्वाचन आयोग के आगामी आदेशों तक स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतू प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रचार भी निरंतर चलाया जा रहा है।

आम नागरिकों की सुविधा हेतू हैल्पलाईन सेवा 1950 भी शुरू की गई है। कोई भी नागरिक इस हैल्पलाईन सेवा पर फोन के माध्यम से चुनाव के संदर्भ में वांछित जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस हैल्पलाईन सेवा के माध्यम से मतदाता सूचियों में दर्ज की विवरण की पूरी जानकारी ले सकते हैं ।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: