फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन कुछ कांग्रेसियों का धैर्य जवाब दे गया है, ये लोग बिना नाम के ऐलान ही करण दलाल को बधाईयाँ और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
हमारी जानकारी के मुताबिक़ टिकट को फाइनल करने के लिए दिल्ली में मीटिंग जारी है, अंतिम समय में अवतार भडाना के नाम की भी चर्चा हो रही है, सोनिया गाँधी को मीटिंग में बुलाया गया है, इससे पहले करण दलाल के नाम पर सभी लोग सहमत हो गए थे लेकिन अवतार भडाना किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं हैं क्योंकि वह टिकट की लालसा में ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.
अभी तक टिकट का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कुछ लोग फेसबुक, व्हाट्सअप पर करण दलाल को बधाई देने लगे हैं, तामिर खान ने फेसबुक पर बधाई सन्देश लिखा है.
इसी तरह से पृथला के कांग्रेसी नेता राकेश तंवर ने भी बैनर शेयर कर दिया है जिसमें करण दलाल को लोकसभा उम्मीदवार बनाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी गयी हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस की टिकट आज देर शाम या कल तक फाइनल हो जाएगी. कई उम्मीदवार होने से इसमें समय लग रहा है. करण दलाल ने इसे अपने अभिमान से जोड़ दिया है तो अवतार भडाना ने इसे अपने सम्मान की लड़ाई समझ रहे हैं. अंतिम समय में कुछ भी हो सकता है.
Soniya aaj raibareli m h sirji.
ReplyDeleteKuch bhi likh dete ho...
Bhakt media m h ye sabko pta h par aap bhakti ki limit se aage bhi jate ho jo galat h patrkar k nate