Followers

अफसरों पर भड़के LN पाराशर, शहर में खुलेआम घूम रहे हैं अवैध लोडिंग वाले डंफर, नंबर प्लेट भी गायब

advocate-ln-parashar-slams-faridabad-administration-dumpher-overloading

फरीदाबाद: शहर के भीड़भाड़ वाली सड़कों पर ओवरलोडिंग डम्फरों से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इन डम्फरों पर बड़े बड़े पत्थर लदे होते हैं जो अगर फिसलकर नीचे गिर गए तो सड़क पर चलने वाले छोटे वाहन चालक घायल हो सकते हैं।

शहर के वरिष्ठ वकील और समाजसेवी LN पराशर ने आज सेक्टर 28 एरिया में एक ऐसे ही डंपर को देखा जिस पर नंबर प्लेट भी गायब थी और पत्थरों की ओवरलोडिंग की गई थी, वकील पाराशर ने अधिकारियों पर भड़कते हुए कहा कि अगर इस डंपर से कोई पत्थर किसी के सिर पर गिर गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, डंपर के पीछे नंबर प्लेट भी गायब है अगर यह एक्सीडेंट करके भाग गया तो इसे कैसे पकड़ा जाएगा.

पाराशर ने कहा कि शहर में अवैध खनन ही नहीं ओवरलोडिंग भी जारी है और अवैध खनन कर पत्थर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाए जा रहे हैं और खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है न ही ओवर लोडिंग करने वालों पर जिस कारण इनके हौसले बढे हुए हैं और ये लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। 

पाराशर ने कहा कि एक दिन पहले  मैंने एक फ़ार्म हाउस की कई तस्वीरें जारी की थीं जहां ब्लास्ट कर पत्थर निकाले गए लेकिन खनन विभाग ने यहाँ भी कोई कार्यवाही नहीं की। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी, खनन माफिया मिले हुए हैं जिस कारण लोगों की जान से खिलवाड़ की जा रही है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: