Followers

DC अतुल कुमार ने दी जानकारी, फॉर्म-26 में संसोधन, अब उम्मीदवारों को देनी होगी हर डिटेल

2019-election-faridabad-dc-inform-form-26-amendment-full-fetail

फरीदाबाद, 03 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयेाग के निर्देशानुसार कानून और न्याय मंत्रालय की अधिसूचना के अुनसार उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाले शपथ पत्र के प्रारूप फार्म नंबर 26 में संशोधन किया गया है।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को अब इस संशोधित फॉर्म-26 में हलफनामा दाखिल करना आवश्यक है, जिसमें उम्मीदवार से संबंधित जानकारी भरनी होगी। राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्रों में फार्म 26 को आवश्यक कार्रवाई के लिए परिचालित किया जाना है।

राज्य में स्थित सभी राजनीतिक दलों, मान्यता प्राप्त दलों की राज्य इकाइयों और अन्य राज्यों की मान्यता प्राप्त राज्य पार्टियों तथा राज्य व केंद्र शासित प्रदेश में स्थित मुख्यालय वाले सभी पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ प्रपत्र 26 में संशोधनों पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: