Followers

प्रशासन ने गरीबों का तोड़ा, विधायक का छोड़ा, दीपक चौधरी बोले 'सैंया भये थानेदार तो डर काहे का'

parshad-deepak-choudhary-ask-why-huda-left-mla-moolchand-sharma-hotel

फरीदाबाद: HUDA प्रशासन ने भारी पुलिस दल-बल के साथ आज शहर के सेक्टर-9-10, 10-11 तथा 11-12 के डिवाइडिंग रोड पर अवैध रूप से चल रही व्यवसायिक गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही की, कई दुकानों में तोड़फोड़ की गयी, कई दुकानों को सील किया गया लेकिन एक विधायक के होटल और मैरिज गार्डन को हाथ तक नहीं लगाया, इसके अलावा एक नेता के ख़ास आदमी के ढाबे को भी नहीं छुवा, जबकि राजनीतिक पहुँच से दूर दुकानदारों की दुकानों पर बेरहमी से JCB चलाई जिसका वीडियो नीचे दिया जा रहा है -



प्रशासन के इस भेदभाव पर शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं की नजर पड़ गयी. लोगों ने कहा कि प्रशासन ने सत्ताधारी नेताओं और उनके ख़ास आदमियों के व्यावसायिक स्थलों को न सील किया और न तोडा वहीं गरीब लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ भी की गयी और सीलिंग भी की गयी.

पार्षद दीपक चौधरी ने कहा - जो अधिकारी व राजनीतिक लोग मोटी रकम लेकर 9-10 व 10-11 सेक्टर व 11-12 सेक्टरों के रिहाशी क्षेत्र मे को कमर्शियल निर्माण करवा रहे और वही लोग इस सीलिंग के लिए जिम्मेदार हैं, अगर विधायक स्वयं ही गलत काम करेगा तो ओर लोगों को गलत काम करने की हिम्मत मिलती है और करोड़ो रूपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ओर जिन लोगों ने हुडा के इन सेक्टरों शांति और सकून से रहने के लिये घर बनाये है वहा रात को 2 बजे तक इन DJ बजते है शराबी मुर्गो के दुकान पर उनके घर के आस पास गाड़ियां लगा कर शराब पीते है इन सब के जिम्मेदार इन अधिकारियो ओर नेताओ पर भी कार्यवाही होकर आपराधिक मामला दर्ज होना चाइये ।।इस सिलिग कि कार्यवाही इन्ही लोगो से स्टार्ट होनी चाहिये थी पर

जब.. सैंया थानेदार तो फिर डर काहे का..
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: