फरीदाबाद: फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगला गांव के लोग अभी भी विकास के लिए तरस रहे हैं.
डबुआ गाजीपुर रोड पर स्थित उत्तम नगर में ना तो आने जाने का रास्ता है और ना ही बिजली के खंबे हैं, यही नहीं सीवर लाइन भी यहां तक नहीं पहुंची है जिसकी वजह से लोग नरक जैसी जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैंं.
यहां के विधायक नगेंद्र भड़ाना है और पार्षद महेंद्र सरपंच हैं. विधायक ने वादा किया था कि विधायक बनने के बाद मैं एनआईटी विधानसभा को नंबर 1 विधानसभा बना दूंगा लेकिन डबुआ, नंगला, पर्वतीय कॉलोनी आदि क्षेत्रों में अभी तक विकास नहीं पहुंचा है जिसे फोटो में साफ साफ देखा जा सकता है.
Post A Comment:
0 comments: