Followers

साहिल और दोस्तों ने सेलीब्रेट किया इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रावल का जन्मदिन, गुरूजी भी पहुंचे

inspector-satyendra-rawal-birthday-celebration-sahil-nambardar-ln-parashar

फरीदाबाद: अच्छे पुलिस अधिकारियों का हौसला बढ़ाने से उनमे अच्छा काम करने का जज्बा और बढ़ता है और इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल ने फरीदाबाद में ड्यूटी के दौरान कई अच्छे काम किये जिनकी जितनी तारीफ़ की जाए कम होगी। फरीदाबाद के लोग अभी भी सत्येन्द्र से बहुत प्यार करते हैं, इसी प्रेम और स्नेह की वजह से कल युवा समाजसेवी साहिल नंबरदार ने अपने दोस्तों संग इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रावल का जन्मदिन मनाया.

इस दौरान सत्येन्द्र को आशीर्वाद देने वकील एल एन पाराशर भी पहुंचे, उन्होंने इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल को जन्मदिन की बधाई दी और लम्बी आयु की कामना की.

एडवोकेट पाराशर ने इंस्पेक्टर रावल की दीर्घायु की कामना की और कहा कि आप जैसे अधिकारी जहाँ भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं वहां की जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है।

इस मौके पर साहिल नम्बरदार ने कहा कि इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रावल ने फरीदाबाद में जब तक ड्यूटी की अपराधियों में डर फैला कर रखा, हम भगवान से दुवा कर रहे हैं कि उनकी ड्यूटी फिर से फरीदाबाद में लगे ताकि जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: