फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच DLF के पूर्व इंचार्ज और वर्तमान में गुरुग्राम में सेवा दे रहे इंस्पेक्टर नवीन पाराशर की कड़ी मेहनत का एक और अच्छा परिणाम आया है. 2017 में पति पत्नी का डबल मर्डर करने वाले को फरीदाबाद सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनायी है.
यह मामला सेक्टर थाने का है जिसकी जांच अपराध शाखा DLF के प्रभारी नवीन पाराशर को सौंपी गयी थी, FIR के अनुसार लोहामंडी सेक्टर-59 में रहने वाले अंशु ने बच्चों के साथ हुए झगडे का बदला लेने के लिए पड़ोस में रहने वाले सिद्धू एवं उसकी पत्नी को धारदार हथियार से क़त्ल कर दिया था, दोषी ने बेटी को भी घायल कर दिया था. हत्या के बाद दोषी फरार हो गया था. इस मामले की FIR सेक्टर-58 थाने में दर्ज करवाई है, प्रीतपाल उस समय वहां के SHO थे.
इस मामले की जांच तत्कालीन DLF क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर को सौंपी गयी. उन्होंने कड़ी मेहनत से केस को सुलझाया और आरोपी को पकड़कर नीमका जेल भेजा. कल वीरेंद्र मालिक की अदालत में इस मामले का फैसला सुनाया है जिसमें दोषी को उम्रकैद एवं 44 हजार रुपये जुर्माना भी ठोंका गया.
Post A Comment:
0 comments: