Followers

माँ-बाप का आरोप, बेटी को दहेज़ लोभी ससुराल वालों ने फांसी चढ़ा दिया, सेक्टर-7 थाने में मामला दर्ज

faridabad-sector-7-thana-fir-067-lodged-dauther-killed-for-dahej-news

फरीदाबाद: पलवल जिले के हसनपुर के निवासी अशोक कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को फरीदाबाद सेक्टर-8 स्थित ससुराल वालों ने दहेज़ के लिए मार डाला, बेटी को फांसी पर चढ़ाकर ससुराल वाले फरार हो गए, सेक्टर-7 पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. नीचे FIR की कॉपी दी जा रही है.

fir-no-0067

गाँव हसनपुर निवासी लाला अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी वर्षा का विवाह 10-12-2015 को मकान न० 2138 सेक्टर 8 फरीदाबाद में रहने वाले हीरालाल के पुत्र दीपक उर्फ़ दिनेश के साथ यथा सम्भव दान दहेज़ देकर की. परन्तुं इससे भी उनका पेट नही भरा वर्षा की सास किरन देवी आदि ने मिलकर उससे और दहेज लाने को दबाब डालना शुरू किया. वर्षा को गाली गलोच व मारपीट शुरू कर दी. 

दिनाकं 31-01-2019 ससुराल वालों ने सैक्टर 8 में दिन में करीब एक बजे वर्षा को खूब मारा पीटा और उसके हाथ पैर तोड़ कर पंखे पर फांसी पर लटका कर घर बन्द कर दिया. वर्षा की सास, ससुर, जेठ योगेश, ननद शालू व ममता आदि ने मिल कर इस घटना को अंजाम देकर वर्षा के बच्चों सहित फरार हो गये. वर्षा के भाई प्रिंस ने बतलाया की इससे पहले भी जेठानी योगेश की पत्नी पूजा को भी दिनांक 07-08-2009 को इसी तरह से मार डाला था. फिलहल जमानत पर बाहर थे और फिर से दोबारा इस घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गये है. उनके ख़िलाफ़ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं.

अशोक कुमार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनकी बेटी की हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि कोई ऐसा कदम उठाने की हिम्मत भी ना कर सके.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: