फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों से पहले बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों का फेरबदल शुरू हो गया है, आज हरियाणा के 240 महिला एवं पुरुष पुलिस इंस्पेक्टरों की लिस्ट जारी हुई है जिसमें फरीदाबाद के भी 32 पुलिस इंस्पेक्टर शामिल हैं.
इस लिस्ट में तीनों महिला थाना प्रभारी सहित इंस्पेक्टर सुमित्रा का भी नाम है, तीनों महिला थाना प्रभारी - इंस्पेक्टर सुशीला, इंस्पेक्टर इंदु बाला और इंस्पेक्टर सविता फरीदाबाद से OUT कर दी गयी हैं, कुछ महिला पुलिस इंस्पेक्टर कई वर्ष बाद फरीदाबाद से बाहर भेजी गयी हैं.
DGP हरियाणा KP सिंह ने आज हरियाणा के 240 पुलिस इंस्पेक्टरों के ट्रान्सफर किये हैं, सबसे अधिक फरीदाबाद के अफसरों का ट्रान्सफर हुआ है, यहाँ के 32 इंस्पेक्टर फरीदाबाद से बाहर भेजे गए हैं जिसमें अधिकतर थाना प्रभारी (SHO) शामिल हैं.
इस लिस्ट में तीनों महिला थाना प्रभारी सहित इंस्पेक्टर सुमित्रा का भी नाम है, तीनों महिला थाना प्रभारी - इंस्पेक्टर सुशीला, इंस्पेक्टर इंदु बाला और इंस्पेक्टर सविता फरीदाबाद से OUT कर दी गयी हैं, कुछ महिला पुलिस इंस्पेक्टर कई वर्ष बाद फरीदाबाद से बाहर भेजी गयी हैं.
- इंस्पेक्टर सुशीला देवी जो महिला थाना NIT की प्रभारी थीं, उन्हें सोनीपत भेजा गया है
- इंस्पेक्टर इंदु बाला जो सेक्टर-16 महिला थाना की प्रभारी थीं, उन्हें भी सोनीपत भेजा गया है
- इंस्पेक्टर सविता जो बल्लभगढ़ महिला पुलिस थाना की प्रभारी थीं, उन्हें भी सोनीपत भेजा गया है
- इंस्पेक्टर सुमित्रा देवी को हिसार भजा गया है
DGP हरियाणा KP सिंह ने आज हरियाणा के 240 पुलिस इंस्पेक्टरों के ट्रान्सफर किये हैं, सबसे अधिक फरीदाबाद के अफसरों का ट्रान्सफर हुआ है, यहाँ के 32 इंस्पेक्टर फरीदाबाद से बाहर भेजे गए हैं जिसमें अधिकतर थाना प्रभारी (SHO) शामिल हैं.
फरीदाबाद से ट्रान्सफर किये गए इंस्पेक्टरों की लिस्ट नीचे दी जा रही है - राजेंद्र सिंह, मित्तर पाल, भारत भूषण, नरेंदर कुमार, हेमंत कुमार, इंदु बाला, सुशीला देवी, सविता, अशोक कुमार, महिपाल, अनिल कुमार, दर्पण, बिजेंदर, सत्य नारायण, नवीन कुमार, मनोज कुमार, बसंत कुमार, आनंद सिंह, दिलबाग सिंह, नरेश कुमार, सुभाष सिंह, धरमबीर सिंह, जगदीश, कैलाश चंद, सुमित्रा देवी, विनोद कुमार, वेद प्रकाश, अमित कुमार, जितेंदर सिंह, पंकज कुमार, विशव गौरव, राजेंदर सिंह.
Post A Comment:
0 comments: