Followers

32 पुलिस इंस्पेक्टरों का ट्रान्सफर, अधिकतर थाना प्रभारी भेजे गए फरीदाबाद से बाहर, देखिये लिस्ट

faridabad-32-police-inspector-transfer-list-outside-on-15-february-2019

फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों से पहले बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों का फेरबदल शुरू हो गया है, DGP हरियाणा KP सिंह ने आज हरियाणा के 240 पुलिस इंस्पेक्टरों के ट्रान्सफर किये हैं, सबसे अधिक फरीदाबाद के अफसरों का ट्रान्सफर हुआ है, यहाँ के 32 इंस्पेक्टर फरीदाबाद से बाहर भेजे गए हैं जिसमें अधिकतर थाना प्रभारी (SHO) शामिल हैं.

फरीदाबाद से ट्रान्सफर किये गए इंस्पेक्टरों की लिस्ट नीचे दी जा रही है - राजेंद्र सिंह, मित्तर पाल, भारत भूषण, नरेंदर कुमार, हेमंत कुमार, इंदु बाला, सुशीला देवी, सविता, अशोक कुमार, महिपाल, अनिल कुमार, दर्पण, बिजेंदर, सत्य नारायण, नवीन कुमार, मनोज कुमार, बसंत कुमार, आनंद सिंह, दिलबाग सिंह, नरेश कुमार, सुभाष सिंह, धरमबीर सिंह, जगदीश, कैलाश चंद, सुमित्रा देवी, विनोद कुमार, वेद प्रकाश, अमित कुमार, जितेंदर सिंह, पंकज कुमार, विशव गौरव, राजेंदर सिंह.

faridabad-police-inspector-transfer-list

faridabad-police-inspector-transfer-list-2

इस लिस्ट में कई महिला पुलिस इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, अधिकतर महिला थाना प्रभारी फरीदाबाद से बाहर भेज दी गयीं हैं, कुछ महिला पुलिस इंस्पेक्टर कई वर्ष बाद फरीदाबाद से बाहर भेजी गयी हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: