Followers

IMT कॉलेज और ILR कॉलेज ने पुलवामा हमले के खिलाफ निकाला पैदल मार्च, पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश

faridabad-imt-college-ilr-college-paidal-march-against-pakistan-pulwama-attack

फरीदाबाद: पुलवामा हमले के खिलाफ पूरे देश में पाकिस्तान और उनके आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश है. फरीदाबाद में भी लोग बहुत दुखी और नाराज हैं और तरह तरह से अपनी नाराजगी प्रकट कर रहे हैं.

आज IMT College FARIDABAD ओर ILR LAW COLLEGE FARIDABAD ने मिकलर इस हमले के खिलाफ पैदल मार्च निकाला. मार्च में शामिल लोग IMT कॉलेज से पैदल चलकर सेक्टर 12 टाउन पार्क पहुँचे उसके बाद सेक्टर 12 कोर्ट परिसर में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया.

इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ रवि हांडा, लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ज़फर हुसैन और दोनों कॉलेजों के सैकड़ों छात्र मौजूद रहे. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भरतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: