फरीदाबाद: फरीदाबाद की तहसीलों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, आज फरीदाबाद की तहसील में एक अज्ञात युवक को करीब 25-30 रजिस्ट्रियों के साथ पकड़ा गया. वकील एल एन पाराशर ने तहसील के अन्दर युवक को देखा, उसके हाथों में मोटी फाइल थी, ऑफिस टाइम से बाद देर शाम को भी काम चल रहा था, जब युवक के हाथ में फाइल खोलकर देखी गयी तो उसमें 25-30 रजिस्ट्रियां थीं.
जब वकील एल एन पाराशर ने युवक से पूछा कि ये रजिस्ट्रियां किसकी हैं तो युवक कुछ नहीं बता पाया, जब पाराशर ने युवक का नाम पूछा तो वह नाम भी नहीं बता पाया, जब उससे पूछा गया कि क्या आप स्टाफ के आदमी हैं तो पता चला कि वह तहसील का कर्मचारी भी नहीं है.
इसके बाद तहसील के आरसी आ गए, जब उनसे रजिस्ट्रियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये तो तहसील के अन्दर रखी थीं, पता नहीं बाहर कैसे चली गयीं, उन्होंने युवक को भी पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद वकील पाराशर ने कहा कि जब आप युवक को नहीं जानते, इसके हाथों में तहसील के अन्दर की 25-30 रजिस्ट्रियां हैं तो इसकी मतलब है कि ये रजिस्ट्रियां लेकर भाग रहा था.
इसके बाद वकील एल एन पाराशर ने सेंट्रल थाना पुलिस को बुलाकर युवक को उनके हवाले कर दिया. पुलिस ने सभी रजिस्ट्रियां भी जब्त कर लीं, अब रजिस्ट्रियों की जांच करके पता किया जाएगा कि कहीं कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं चल रहा है, आखिर वो युवक कौन था. आखिर वो रजिस्ट्रियां लेकर कहाँ जा रहा था.
कुछ लोगों ने बताया कि युवक को दिहाड़ी पर काम करने के लिए रखा गया है लेकिन उसका कोई रिकॉर्ड नहीं है, खुद काम करने के बजाय इस युवक से काम करवाया जाता है इसलिए इसको पहचाने से इनकार किया जा रहा है. खैर पुलिस अपनी जांच में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी. देखें VIDEO.
देखिये इससे पहले का स्टिंग वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: