Followers

RK हॉस्पिटल तक पहुंची मोदी की आयुष्मान योजना, डॉ कपूर बोले, जनता की सेवा करूँगा, ये वादा रहा

dr-rakesh-kapoor-rk-hospital-started-treatment-ayushman-bharat-yojna

फरीदाबाद: शहर की जनता और खासकर गरीबों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, डॉ राकेश कपूर बच्चों के सबसे अच्छे डॉक्टर माने जाते हैं, देश दुनिया में उनका बहुत नाम है, अब फरीदाबाद की जनता उनके अस्पताल में मुफ्त इलाज करवा सकती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना आरके हॉस्पिटल में लागू हो चुकी है, आज सैकड़ों लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए. अब RK हॉस्पिटल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है.

डॉ राकेश कपूर ने आज हमसे बातचीत में इस योजना के बारे में जानकारी दी और फरीदाबाद की जनता से कहा कि आप किसी भी हॉस्पिटल में गोल्डन कार्ड बनवाएं, हमारे हॉस्पिटल में आप इलाज करवा सकते हैं, मैं जनता की सेवा करूँगा इसका वादा करता हूँ. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही सोशल मीडिया के माध्यम से और कैम्प लगाकर जनता को इस योजना के बारे में जागरूक करूँगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके.

हॉस्पिटल में आज एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे लोगों के कई तरह की बीमारियों की निःशुल्क जांच भी की गई। आर के हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेकटर डाक्टर राकेश कपूर ने बताया कि आज के कैम्प में 300 से अधिक लोगो ने भाग लिया और तमाम परिवारों के गोल्डन कार्ड भी बनाये गए। कैम्प का उद्घाटन करने के लिए आयुष्मान भारत योजना के हरियाणा के नोडल ऑफिसर डॉ रवि खुद चंडीगढ़ से आये. डॉ राकेश कपूर ने उनका जोरदार स्वागत किया.

dr-ravi-malik

उन्होंने बताया कि ये योजना बहुत ही अच्छी है और शहर के जो लोग इस योजना की श्रेणी में आते हैं वो इसका लाभ उठायें और अपना गोल्डन कार्ड जल्द बनवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि योजना के बहुत कम लाभार्थियों को ये पता है कि आरके हॉस्पिटल में भी ये योजना लागू है जिसके लिए हम जल्द शहर की विभिन्न कालोनियों में कैम्प लगा लोगों को जानकारी देंगे कि आप आरके हॉस्पिटल में इस योजना के तहत अपने परिवार का पांच लाख तक का इलाज फ्री करवा सकते हैं।

डाक्टर राकेश कपूर की बात करें तो डाक्टर कपूर शहर के सबसे पुराने बाल रोग विशेषज्ञों में से एक हैं और उनके अंदर चमत्कार ये है कि वो रोते हुए बच्चों को तुरंत हंसा देते है और बच्चों की गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज चुटकियों में कर देते हैं। उनकी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है और अगर शहर के लाखों लाभार्थियों को ये जानकारी मिल गई कि डाक्टर राकेश कपूर के यहाँ इस योजना के तहत पांच लाख का इलाज फ्री में होता है तो अधिक से अधिक लोगों का भला होगा और सबसे ज्यादा बच्चों को इसका लाभ मिलेगा क्यू कि वो शहर के ही नहीं देश के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: