Followers

डुप्लीकेट स्टाम्प से सरकार को चूना लगाने वाले तहसीलदारों पर FIR दर्ज करो SHO साहब: LN पाराशर

advocate-ln-parashar-request-central-thana-faridabad-fir-on-tahsildar-news

फरीदाबाद: फर्जी स्टाम्प के जरिये सरकारों को लाखों का चूना लगाने वाले तहसीलदारों के खिलाफ वकील एल एन पाराशर ने सेंटल थाने में FIR दर्ज करने की दरखास्त की है. वकील एल एन पाराशर ने कल बताया था कि एक ही स्टाम्प नंबर से दो रजिस्ट्रियां की गयीं और हरियाणा सरकार को लाखों का चूना लगाया है, यह सब तहसीलदारों ने अपने गैंग के साथ मिलकर किया है.

पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में वकील एल एन पाराशर ने लिखा है - 

आदरणीय थानाध्यक्ष महोदय, सेन्ट्रल फरीदाबाद

श्री मान जी को मालुम हो कि हमारे पास कुछ ऐसे कागजात हैं जिनमे फरीदाबाद केतहसील में तहसीलदार का घोटाला साफ़ दिख सकता है।

श्रीमान जी शशि बाला निवासी मकान नंबर 452 सेक्टर 37 फरीदाबाद ने अपना प्लाट रमेश गोस्वामी निवासी गांधी नगर दिल्ली को बेंचा और इस खरीद फरोख्त में 3 लाख 43 हजार रूपये का स्टैंप पेपर खरीदा गया जिसका नमबर 19433484 था। इस स्टैंप से ये रजिस्ट्री हुई लेकिन इसके 8 महीने बाद आशीष मनचंदा निवासी विकासपुरी नई दिल्ली ने अपना प्लाट कपिल गुप्ता निवासी सफीदों जिला जींद को बेंचा। इसका स्टैंप पेपर नंबर भी 19433484 है जो आठ महीने पहले की खरीद फरोख्त का स्टैंप नंबर था। एक ही नंबर के स्टाम्प पेपर को दो तरह की खरीद फरोख्त में प्रयोग किया गया जो तहसीलदारों का एक बड़ा घोटाला है। अगर इस घोटाले की ठीक से जांच कराई जाए तो फरीदाबाद के तहसीलदारों के कई और घोटाले सामने आ सकते हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर सरकार को चूना लगाने वाले अधिकारियों पर तुरंत मामला दर्ज किया जाए। शिकायत पत्र के साथ वकील पाराशर ने कई कागजात भी संलग्न किये हैं।

वकील पाराशर ने कहा कि ठीक इसी तरह का शिकायतपत्र मैंने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के पास भी भेजा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच की जाएगी और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है। वकील पाराशर ने कहा कि फरीदाबाद के सभी तहसीलों में कई तरह के गलत काम जारी है। आम जनता की रजिस्ट्री के बदले मोटे पैसे नहीं मिलते हैं तो तहसीलदार उनके कागजात में कमियां निकालकर उन्हें दौड़ाते रहते हैं और जब तक रिश्वत न मिल जाये वो रजिस्ट्री नहीं करते हैं। वकील पाराशर ने कहा कि सरकार कहती है कि भ्रष्टाचार पर रोक लग गई है लेकिन फरीदाबाद की तहसीलों में जमकर रिश्वतखोरी चल रही है। उन्होंने कहा कि फर्जी स्टैम्प मामले में अगर इन तहसीलदारों पर जल्द एफआईआर न दर्ज की गई तो मैं सीएम से मिलकर इसकी शिकायत करूंगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: