Followers

कल राम रहीम की पेशी, फरीदाबाद सीपी ने सभी पुलिस अफसरों को दिया चौकन्ना रहने के आदेश

police-commissioner-order-faridabad-police-officers-ready-ram-rahim-court

फरीदाबाद: कल पंचकूला कोर्ट में राम रहीम की पेशी  के संबंध में  फरीदाबाद में भी डेरे और नाम चर्चा घर पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी, यह बात पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने कही है.

पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने सभी एसएचओ और चौकी प्रभारियों के निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में राम रहीम के डेरे और चर्चा घर पर विशेष नजर रखें.

पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में फैसले के लिए राम रहीम की पेशी के चलते पुलिस ने डेराप्रेमियों को चेतावनी दी है।

11 जनवरी को पंचकूला की सीबीआई अदालत में राम रहीम की होने वाली पेशी को लेकर पुलिस अलर्ट है। बवाल की आशंका वाले हरियाणा के पंचकूला और यूपी के करीब 900 लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है।

पुलिस सादी वर्दी में इन पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा पुलिस ने राम रहीम के विभिन्न डेरों और नामचर्चा घर की देखरेख कर रहे लोगों को भी चेतावनी दी है। साध्वी से दुष्कर्म के मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम की 11 जनवरी को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में पंचकूला की सीबीआई अदालत में पेशी होनी है।

पेशी के दौरान राम रहीम के समर्थक रोहतक से पंचकूला ले जाते समय बवाल कर सकते हैं। इस तरह की आशंका पहले ही खुफिया विभाग जता चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पंचकूला में पेशी के दौरान पंचकूला के अलावा हरियाणा, यूपी के विभिन्न जिलों के करीब 900 पूर्व में राम रहीम के अनुयायी रहे लोगों को चिह्नित किया गया है। इन लोगों में वह भी शामिल है, जो पूर्व में बवाल में शामिल रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त संजय सिंह ने सभी एसएचओ चौकी इंचार्ज को अपने क्षेत्राधिकार में अलर्ट रहने का निर्देश दिए हैं। ऊहोने कहा की यदि कोई किसी तरह की घटना होती है तो नाम चर्चा घर और डेरों की देखरेख करने वाले भी जिम्मेदार माने जाएंगे।  लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सादे कपड़ों में भी डेरो और नामचर्चा घरों के आसपास पुलिस तैनात रहेगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: