Followers

नेकपुर गाँव वालों को नरक से आजादी नहीं दिलवा पाए सरपंच एवं NIT विधायक, इनके तो आ गए बुरे दिन

faridabad-nekpur-village-firni-water-logging-become-narak-no-action
फरीदाबाद: नेकपुर गाँव की फिरनी गाँव वालों के लिए नरक बन गयी है लेकिन इस नरक को साफ़ करने में गाँव के सरपंच और NIT विधायक नाकाम हो गए हैं, पिछले दो महीने से अखबारों में ख़बरें आ रही हैं लेकिन सरपंच और विधायक ने अपनी ऑंखें बंद कर रखी हैं, गाँव की फिरनी में कई फीट गन्दा पानी जमा हुआ है, जिसे फोटो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है.

गाँव वालों की शिकायत जब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तक पहुंची तो उन्होंने सरपंच सुंदरी देवी को तुरंत पानी निकालने की व्यवस्था करने  का आदेश दिया लेकिन सरपंच अभी तक समस्या का समाधान नहीं कर सकी हैं.

गाँव वाले परेशान हैं, अधिकारी, सरपंच और विधायक से गुहार लगाकर परेशान हो चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, यह रास्ता चार गाँवों को जोड़ता है, फतेहपुर तगा से नेकपुर होकर रोजाना पाखल जाने वाले हजारों लोग परेशान होते हैं, सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है, अब देखते हैं कि गाँव वालों को इस नरक से आजादी कब मिलती है.

इस मामले के शिकायतकर्ता जगबीर सिंह पोसवाल जो गाँव के ही निवासी हैं, उन्होंने कई बार इसकी शिकायत सरपंच, BDO को दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, अब उन्होंने इसकी शिकायत DC से की है, देखते हैं कि इसपर क्या एक्शन होता है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: