फरीदाबाद: दिनांक 25 जनवरी 2019 को गौ-टास्क इंचार्ज बलबीर व सतबीर को सूचना मिली कि मेवात के कंसाली में एक कैंटर गाड़ी गौ-वंश भरकर गौ-कसी के लिए आएगी.
सूचना सही मान बजरंग दल मानेसर की टीम के साथ नाकेबन्दी की गई. काफी मेहनत करके गाडी पकड़ी गयी जिसमें 7 गोवंश बुरी तरह बांन्ध कर रखे हुवे थे जिनको गोशाला भेज दिया गया.
मौके पर CS स्टाफ नूह से - बलबीर इंचार्ज, सतबीर ASI, मनोज, भूपेंदर, सूरज, धर्मबीर, प्रवीण,राकेश, बजरंग दल मानेसर से मंगल पचगांव ,यशपाल, डॉ प्रदीप, दीपक, संदीप मानेसर, मोनू मानेसर उपस्थित थे.
Post A Comment:
0 comments: