Followers

MCF के दमकल विभाग में करीब 30 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को 4 महीनें से नहीं मिली सैलरी, लोग दुखी


फरीदाबाद: फरीदाबाद नगर निगम के तहत आने वाले दमकल विभाग में काम कर रहे करीब 30 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को पिछले चार महीनें से सैलरी नहीं मिली है, यह लोग एक ठेकेदार के अंडर काम करते हैं.

दमकलकर्मी भवीचंद ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी सैलरी ना मिलने से परेशान हैं, उनकी सैलरी निगम कमिश्नर जारी करते हैं लेकिन पिछले चार महीनें से सैलरी नहीं आयी है. उन्हें यह पता नहीं चल पा रहा है कि उन लोगों की सैलरी MCF से जारी ही नहीं हुई है या उनका ठेकेदार नहीं दे रहा है.

जिन कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है. इन कर्मचारियों ने नगर निगम कमिश्नर से मांग की है कि उनके सैलरी तुरंत दी जाए ताकि वे परिवार की देख रेख कर सकें.

mcf-damkal-vibhag-firemen-driver-not-get-salary-from-4-months-news
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: