फरीदाबाद: अब तक फरीदाबाद नगर निगम की पहचान भ्रष्टाचार और घोटालों से होती थी लेकिन अब इसकी पहचान उल्टे सीधे कामों की वजह हो रही है. पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि कई क्षेत्रों में पहले रोड बनायी जाती है, फिर रोड तोड़कर सीवर लाइन बनायी जाती है, उसके बाद एक दो साल तक वैसे ही रोड को छोड़ दिया जाता है, उसके बाद फिर से रोड बनायी जाती है. मतलब बार बार रोड तोड़ी जाती है और बार बार बनायी जाती है.
आज फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. बीके चौक से हार्डवेयर रोड को हाल ही में कंक्रीट से बनाया गया था, अब नगर निगम वाले JCB मशीनों से रोड को तोड़कर सीवर के गड्ढे ढूंढ रहे हैं और उन्हें ऊपर उठा रहे हैं, अगर ये गड्ढे पहले ही चिन्हित कर दिये जाते और ऊपर उठाकर रोड बनायी जाती तो रोड को दोबारा तोड़ने की जरूरत ना पड़ती और सरकारी पैसों की बर्बादी ना होती लेकिन ऐसा हो रहा है.
ऐसा लगता है कि नगर निगम में प्लानिंग करके काम करने वालों की कमी है इसलिए उलटे सीधे काम करके सरकारी पैसों की बर्बादी की जाती है.
Post A Comment:
0 comments: