फरीदाबाद: हमारे शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा किया जा रहा है लेकिन बडबोले नेता सड़कों के गड्ढे भी नहीं भरवा पा रहे हैं. प्याली चौक से हार्डवेयर चौक रोड की हालत बहुत खराब है, कदम कदम पर गड्ढे हैं, कई जगह रेलिंग टूटी हुई है, हमेशा एक्सीडेंट होते रहते हैं लेकिन नेताओं की नींद नहीं जाग रही है.
आज एक बड़ी गाडी ने एक गड्ढे से पहले अचानक ब्रेक मारा, पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने भी इमरजेंसी ब्रेक मारा लेकिन बाइक फिसलने से दीपू नाम का युवक बाइक के नीचे दब गया. युवक के सर और शरीर में कई जगह चोट आई, उसे तुरंत इलाज के लिए बीके हॉस्पिटल ले जाया गया.
बता दें कि हार्डवेयर से प्याली रोड शहर का सबसे व्यस्ततम रोड बन गया है क्योंकि बीच में यह रोड डबुआ मंडी और तीन नंबर मस्जिद होते हुए गुरुग्राम की तरफ निकल जाता है, रोजाना लाखों लोग इस रोड का इस्तेमाल करते हैं, रोजाना लाखों लोग गड्ढों में परेशान भी होते हैं लेकिन फरीदाबाद के निकम्मे नेता और नगर निगम जनता की परेशानी को समझ नहीं रहा है, सड़क बनवाने की बात तो दूर, रोड के गड्ढे भी नहीं भरवाए जा रहे हैं, कभी कभार गड्ढों पर मिटटी डाल दी जाती है जो दो चार दिन में गायब हो जाती है.
आज हुए दीपू के एक्सीडेंट के बाद भी अगर निकम्मे नेताओं और नगर निगम की आँखें नहीं खुलीं तो जनता आने वाले चुनाव में नेताओं को जवाब जरूर देगी, रोड पर रोजाना लाखों लोग परेशान होते हैं इसलिए नेताओं के खिलाफ उनका गुस्सा भी जरूर निकलेगा.
Post A Comment:
0 comments: