Followers

माँ के स्वर्गवास की वजह से अब 2 फरवरी से शुरू की जाएगी युवा वकीलों के लिए क्लासेस: LN पाराशर

advocate-ln-parashar-informer-young-advocate-classes-will-start-2-february

फरीदाबाद। बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर ने 19 जनवरी से युवा वकीलों के लिए ज्यूडिशरी और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू करने का ऐलान किया था जो किसी कारणवश आगे बढ़ाया जा रहा है अब यह क्लासेस 2 फरवरी से शुरू की जाएंगी जिसमें और कोर्सेज जोड़े जाएंगे साथ ही सीपी ऑफिस में लीगल एडवाइजर जांगड़ा एवं कुछ सरकारी वकील भी अपना अनुभव साझा करेंगे। (आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी हप्ते 14 जनवरी को वकील एल एन पाराशर की माँ का स्वर्गवास हुआ था, इस वजह से एल एन पाराशर ने यह निर्णय लिया है).

वकील पाराशर ने बताया कि फरीदाबाद कोर्ट में जज रह चुके अभय प्रताप सिंह एवं बंगलौर यूनिवर्सिटी में डीन रह चुके सत्येंद्र सिंह युवा वकीलों को ये ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने पूर्व जज अभय प्रताप सिंह से बात की थी और उन्होंने अब युवा वकीलों को ट्रेनिंग देने की सहमति प्रदान कर दी है।

वकील पाराशर ने बताया कि इसी तरह बंगलौर यूनिवर्सिटी में डीन रह चुके सत्येंद्र सिंह फरीदाबाद के युवा वकीलों को कोर्ट में अंग्रेजी भाषा की ट्रेनिंग देंगे जबकि पूर्व जज अभय प्रताप सिंह युवा वकीलों को ज्यूडीशियली की ट्रेनिंग देंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा वकील जज बन सकें। वकील पाराशर ने बताया कि तमाम युवा वकील ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाते इसलिए उन्हें ट्रेनिंग देकर अँग्रेजी में निपुण बनाया जाएगा ताकि वो फर्राटेदार अँग्रेजी बोल सकें।

वकील पाराशर ने बताया कि ये ट्रेनिंग प्रोग्राम हर शनिवार को फरीदाबाद कोर्ट के बार सभागार में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि फरीदाबाद के ज्यादा से ज्यादा युवा वकील जज बन सकें। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान जो भी खर्च आएगा उसका मैं स्वयं वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि इस निःशुल्क ट्रेनिंग शिविर में भाग लेने के लिए युवा वकील 12 जनवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

वकील LN पाराशर ने बताया कि युवा वकीलों के लिए क्लासेस खत्म होने के बाद रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था रहेगी ताकि उनकी Skill के साथ साथ शरीर का भी विकास हो सके.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: