Followers

सिब्बल ख़त्म करवाना चाहते हैं देशद्रोह की धारा, LN पाराशर करवाना चाहते हैं और सख्त, पढ़ें क्यों

advocate-ln-parashar-demand-deshdroh-dhara-may-be-strict-against-sibal-demand

फरीदाबाद: वर्ष 2016 में दिल्ली की जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी में देशद्रोही नारे लगाये जाने के बाद खूब बवाल मचा था, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए देशद्रोह की धरा 124A के तहत FIR दर्ज की है और आरोपी कन्हैया कुमार और उमर खालिद सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.

कांग्रेसी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने देशद्रोही की धारा 124A को ख़त्म करने की मांग की है जबकि फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी वकील एल एन पाराशर ने देशद्रोह की धारा को और सख्त करने की सलाह दी है.

वकील एल एन पाराशर ने आज मीडिया से बातचीत में कपिल सिबल की बात से असहमति जताते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी राय रखने का हक है, कपिल सिब्बल कुछ भी बोलें ये उनका हक है लेकिन मैं चाहता हूँ कि देशद्रोह की धारा को और सख्त किया जाए और देशद्रोह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भारत में रहकर भारत विरोधी नारे लगाने की किसी में हिम्मत ना हो.

वकील पाराशर ने कहा कि मैं यह भी चाहता हूँ कि देशद्रोह की धारा का गलत इस्तेमाल ना हो. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से हमारे देश में देशद्रोही नारा लगाने का ट्रेंड शुरू हो गया है, पहले कश्मीर में ही देशद्रोही नारे लगते थे, सैनिकों को पत्थर मारकर शहीद किया जाता था लेकिन अब पंजाब और दिल्ली में भी देशद्रोही नारे लगाए जा रहे हैं, अगर देशद्रोह की धाराओं को सख्त किया जाए तो देशद्रोहियों को कड़ा सबक मिलेगा. देखें वीडियो.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: