फरीदाबाद: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज परीक्षा पे चर्चा 2.0 प्रोग्राम में देशभर के छात्रों से बातचीत की, छात्रों के सवाल सुने और उनके सवालों के जवाब भी दिए. फरीदाबाद स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्र वंश अग्रवाल भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होंने ने भी प्रधानमंत्री मोदी से एक सवाल पूछा.
वंश अग्रवाल का सवाल:
हमें अपने लक्ष्य को कैसे निर्धारित करना चाहिए, हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित करने में कंजरवेटिव रहना चाहिए या सदैव बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, इसमें आपका अनुभव क्या कहता है. धन्यवाद.
पीएम मोदी का जवाब
जब लक्ष्य तय करते हैं तो मेरा एक मत रहता है, लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जो पहुँच में तो रहे लेकिन पकड़ में ना रहे, अगर ऐसा होगा तो लक्ष्य को पकड़ने में हमें प्रेरणा मिलती रहेगी, लेकिन ऐसा भी ना हो कि हम कुछ ना करने के बजाय सिर्फ बड़े बड़े लक्ष्य तय कर लेते हैं जो पूरे नहीं हो पाते.
हमें अपने लक्ष्य को बारीकी से जानना चाहिए, खुद के सन्दर्भ में जानना चाहिए, हमें सोचना चाहिए कि पहले मैंने जो लक्ष्य तय किया था वो पूरा कर पाया या नहीं, उसके बाद नया लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, हमारा लक्ष्य साफ़ होना चाहिए.
आपने देखा होगा कि जब कोई व्यक्ति पहाड़ पर चढ़ता है तो पहले छोटी छोटी पहाड़ियों पर चढ़ता है और उसके बाद बड़े पहाड़ पर चढ़ता है. ऐसा करके बड़े लक्ष्य पर पहुँचने में कोई हादसा या परेशानी नहीं होती.
Post A Comment:
0 comments: