Followers

सेक्टर-23 की फैक्ट्री में पानी की बर्बादी, गली को बना दी जाती है नहर, MCF से एक्शन की मांग

faridabad-sector-23-water-wastage-bu-inapex-aototech-factory-news

फरीदाबाद: सेक्टर-23 में एक फैक्ट्री द्वारा पानी की बर्बादी की जा रही है, सुबह पानी खोल दिया जाता है और सामने की गली कुछ देर में नहर बन जाती है, इस रास्ते से रोजाना लाखों लोगों का आना जाना रहता है, लाखों लोग परेशान होते हैं, गली से पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है. फैक्ट्री का विवरण नीचे दिया जा रहा है.

inapex-autotech

बड़े दुर्भाग्य की बात है कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाले नगर निगम के पास पानी की बर्बादी रोकने के लिए कोई नियम कानून नहीं है, ऐसे लोगों पर कोई एक्शन नहीं होता इसलिए ये लोग पानी की बर्बादी करते रहते हैं, एक आध दिन भूल से ऐसा हो जाए तो कोई बात नहीं लेकिन कई दिनों से यह समस्या देखने को मिल रही है. ऐसा लगता है कि जान बूझकर इस फैक्ट्री द्वारा पानी की बर्बादी की जा रही है और जनता के लिए परेशानी पैदा की जा रही है. देखिये ये वीडियो -



आपको बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम के कन्धों पर फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की जिम्मेदारी है लेकिन जब फरीदाबाद नगर निगम खुद ही स्मार्ट नहीं है तो शहर स्मार्ट कैसे बनेगा, अभी तक शहर के 80 फ़ीसदी हिस्से में पानी के मीटर नहीं लगे हैं, पानी की बर्बादी करने वालों पर कोई एक्शन नहीं होता है, शिकायत करने के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं है. हरियाणा सरकार को पहले फरीदाबाद नगर निगम को स्मार्ट बनाना चाहिए उसके बाद ही शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात करनी चाहिए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: