Followers

बढ़िया खबर: अग्रवाल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ओपन आर्चरी प्रतियोगिता में जीते 14 पदक

Aggrawal public school ballabhgarh faridabad news. open archery competition aggrawal public school students win 14 medal
aggrawal-public-school-ballabhgarh-win-14-medal-in-open-archery-news

फरीदाबाद: फरीदाबाद की जनता के लिए बढ़िया खुशखबरी है, सेक्टर 3 के अग्रवाल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने ओपन आर्चरी प्रतियोगिता ने 14 पदक जीतकर विद्यालय का ही नहीं बल्कि फरीदाबाद जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

ज्ञात हो कि सेक्टर 3 में रहने वाले बच्चे सेक्टर 3 स्थित अग्रवाल स्कूल में पढ़ते हैं। पढ़ाई के साथ साथ इन बच्चों में खेल की भी काबिलियत है। 

राष्ट्रीय ओपन आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन चेन्नई में 27 से 30 दिसंबर में हुआ। शानदार मुकाबलों में तरुण दीक्षित ने दो गोल्ड वादो सिल्वर मेडल स्नेहा पाराशर एक कांस्य, त्रिलोक सिंह ने 3 सिल्वर, जतिन सोनी ने एक कांस्य, मोहित सिंह 1 सिल्वर, मोहित चौधरी 1 सिल्वर वह शारदा ने एक कांस्य पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद जिले का प्रदेश ही नहीं देश में ,शहर का बिल्कुल सही नाम रोशन किया है। 

सेक्टर 3 के बच्चों की इस उपलब्धि के कारण सेक्टर के विभिन्न आरडब्लूए कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए मन बना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: