Followers

आयुष्मान योजना में सबसे अधिक मरीजों का इलाज करने वाले अर्श हॉस्पिटल का मोदी की टीम ने किया दौरा

mod-ayushman-team-from-panchkula-visit-arsh-hospital-faridabad-sector-78

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना पूरे विश्व को आकर्षित कर रही है, हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स ने इस योजना की सफलता पर आश्चर्य व्यक्त किया था, अब तक इस योजना के अंतर्गत करीब 8 लाख मरीजों का निशुल्क इलाज हो चुका है.

अगर फरीदाबाद की बात करें तो इस योजना के पैनल में 12 हॉस्पिटल हैं. सेक्टर-78 स्थित अर्श हॉस्पिटल ने इस योजना के तहत अब तक सबसे अधिक मरीजों का इलाज किया है. दूर दूर तक यह बात पहुँच रही है, इसी हप्ते जर्मनी की एक टीम ने अर्श हॉस्पिटल का दौरा करने योजना के बारे में जानकारी हासिल की थी.

हरियाणा सरकार तक भी अर्श हॉस्पिटल की चर्चा पहुँच गयी है. कल पंचकूला से एक टीम ने हॉस्पिटल का दौरा किया जिसमें डिप्टी CEO आयुष्मान भारत योजना (हरियाणा) डॉ रवि विमल, डॉ निशांत, डॉ विशाल सक्सेना शामिल थे. हॉस्पिटल के अच्छे प्रदर्शन और मरीजों को मिल रही सुविधाओं पर टीम ने संतुष्टि जाहिर की.

बता दें कि अर्श हॉस्पिटल ने इस योजना के तहत अब तक लगभग 50 मरीजों का इलाज किया है. कुछ दिनों पहले हमारी टीम ने भी अर्श हॉस्पिटल का दौरा करके एक डाक्यूमेंट्री बनायी थी. यह वीडियो देश विदेश में भी देखा जा रहा है, हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के अफसर भी यह वीडियो देखकर अर्श हॉस्पिटल का दौरा करने आ रहे हैं, इसके अलावा यह वीडियो जनता को इस योजना के बारे में बहुत सारी जानकारी भी प्रदान कर रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: