फरीदाबाद: मशहूर यूट्यूबर और फरीदाबाद रॉकर्स टीम के कप्तान अनूप चहल की फेसबुक आईडी को हैक कर लिया गया है, हैकरों ने काफी लोगों को उनकी आईडी से उल्टे-सीधे और आपत्तिजनक मैसेज भेजे हैं, फिलहाल आईडी डिजैबल दिख रही है और उसे रिस्टोर करने का काम जारी है.
अनूप चहल ने बताया की उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनके पीछे काफी समय से हैकरों की टीम लगी हुई है, काफी समय से उनकी आईडी हैक करना का प्रयास किया जा रहा था जिसमें अब हैकरों को सफलता मिली है. उन्हें बदनाम करने के लिए उनकी आईडी से अनाप-शनाप मैसेज भेजे गए हैं.
अनूप चहल ने फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ के जरिये पूरे शहर को सन्देश दिया है कि अगर उनकी आईडी से किसी भी भाई या बहन को गलत मैसेज भेजे गए हों तो उसे डिलीट कर दें, मैं किसी को गलत मैसेज नहीं भेज सकता. अनूप चहल पुलिस में भी शिकायत दे सकते हैं.
आप को बता दें कि अनूप चहल के फरीदाबाद रॉकर्स नाम से कई फेसबुक पेज हैं जिसमें लाखों फॉलोवर्स हैं. उनकी वीडियो फरीदाबाद के लाखों लोग देखते हैं, वीडियो में अधिकतर जागरूकता वाली चीजें होती हैं. फिलहाल उनके पेज सुरक्षित हैं, आईडी को भी पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है.
Post A Comment:
0 comments: