फरीदबाद: नहरपार इलाके में सेक्टर 76 में कुछ लड़के बाइक का शक्ति परीक्षण करते दिखे, एक ही बाईक पर पांच युवक बैठे नजर आये, चालक ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था, एक जागरूक युवक ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
इन लड़कों ने बाइक का शक्ति परीक्षण कर लिया है लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस की शक्ति परीक्षण का इन्तजार है, बाइक का नंबर - HR29-AR-4345 साफ़ साफ़ फोटो में दिख रहा है.
पुलिस अगर चाहे तो बाइक के नंबर से बाइक मालिक तक पहुँच सकती है और उसके घर इलेक्ट्रॉनिक चालान पहुंचा सकती है, अब तक ट्रैफिक पुलिस इतने ताम-झाम से बचती है, इन लड़कों के खिलाफ शायद ही कानूनी कार्यवाही हो पाएगी लेकिन अगर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर दी तो ऐसा करने वालों को कड़ा सबक मिलेगा और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की वाहवाही होगी. हमें उम्मीद है कि फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस कार्यवाही जरूर करेगी.
Post A Comment:
0 comments: