फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिषा निर्देष पर एवं लोकेन्द्र कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व मे कार्य करते हुए प्रभारी क्रांम ब्रांच सेक्टर - 48 एस.आई अनिल व उनकी टीम ने छीनाझपटी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण:
1. सलीम पुत्र सहाबुदीन, निवासी गांव शिकारपुर थाना तावडू जिला नुंह, हाल निवासी नजदीक ताहिर वाली मस्जिद जमाई काॅलोनी गांव बड़खल फरीदाबाद।
2. सोनू पुत्र चरण सिंह निवासी नजदीक पाॅवर हाॅऊस संजय काॅलोनी एस.जी.एम नगर फरीदाबाद।
प्रभारी क्रांइम ब्रांच ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों आरोपी मुकदमा न0 775 दिनांक 7.12.18 धारा 379, 465, 420 आई.पी.सी थाना सूरजकुंड में शामिल पाए गए हैं.
क्राइंम ब्रांच सै0 48 ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले एक लड़की से मैगपाई के पास से एक मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे।
उन्होंने बताया कि दोनो आरोपी मोटरसाइकिल पर फेक नम्बर प्लेट लगाकर छिनाझपटी की वारदातों को अंजाम देते थे। जांच में पाया कि आरोपी जिस मोटरसाईकिल से वारदात करते थे उस पर स्कुटी की नम्बर प्लेट लगा रखी थी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दोनो आरोपियो के पास से एक वारदात में प्रयोग यमहा मोटरसाइकिल और छीने गए 10 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: