फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने आज अपराध के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए सेक्टर 7/10 में हुए हथौड़ा कांड सहित कई मामलों में 20,000 रुपये के ईनामी बदमाश गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देष पर एवं लोकेन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त अपराध, के नेतृत्व मे कार्य करते हुए प्रभारी क्रांम ब्रांच सै0 65 व उनकी टीम ने हथोड़ा काण्ड में संलिप्त आरोपी विशाल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का विवरण:
1. विषाल पुत्र छत्रर सिंह निवासी गांव नवादा फरीदाबाद।
प्रभारी क्रांइम ब्रांच ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उपरोक्त आरोपी को मुकदमा न0 580 दिनांक 25.07.18 धारा 148, 149, 323, 325, 341, 427, 307, 506 आई.पी.सी व 25/54/59 आर्म एक्ट थाना सैक्टर-7, फरीदाबाद में गिरफ्तार किया है।
वारदात की जानकारी
आपको बताते चलें कि दिनांक 24.07.18 को गांव मच्छगर निवासी तारिफ, बन्टी और शेरू अपने अन्य साथियों के साथ फरीदाबाद की तरफ जा रहे थे। जब यह सैक्टर 7/10 की मार्केट में मयूर ज्वेलर्स के सामने पहुंचे तभी वहां पर आरोपी विशाल व इसके अन्य साथी आ गये थे। जिन्होंने हथोडे आदि से मच्छगर निवासी तारिफ, बन्टी और शेरू इत्यादि पर हमला कर दिया था, जिस संबंध में थाना सैक्टर-7, फरीदाबाद मे मुकदमा न0 580 दिनांक 25.07.18 धारा 148, 149, 323, 325, 341, 427, 307, 506 आई.पी.सी व 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।
प्रभारी क्राइंम ब्रांच सै0 65 ने बताया कि आरोपी व उसके साथी हथोड़े से मारपीट कर मौके से फरार हो गए थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी विशाल की तलाश में मदद के लिए फरीदाबाद पुलिस ने 20,000 रूप्ये का ईनाम घोषित किया हुआ था।
वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी विषाल का एक दोस्त क्राइंम ब्रांच फरीदाबाद द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई लौहे की राॅड बरमाद कर ली गई है।
Post A Comment:
0 comments: