फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वकील एल एन पाराशर ने मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना को फरीदाबाद के बड़े अस्पतालों में भी लागू करने की अपील की है, इस सम्बन्ध में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को प्रत्र लिखने की बात की है.
वकील एल एन पाराशर ने कहा कि हमारे शहर में दो बड़े अस्पताल हैं एशियन और मेट्रो, जहाँ पर बड़ी बीमारियों का इलाज होता है लेकिन इन दोनों अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना लागू ही नहीं है इसलिए गरीबों को वापस भेज दिया जाता है.
एल एन पाराशर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखूंगा और उनसे मांग करूँगा या तो आयुष्मान भारत योजना को बंद करें या इसे बड़े अस्पतालों में भी लागू करें.
उन्होंने बताया कि सरकार की यह योजना सिर्फ छोटे प्राइवेट अस्पतालों में लागू है जहाँ बड़ी बीमारियों का इलाज ही नहीं होता, गरीबों को बड़ी बीमारियों का इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में भागना पड़ता है, जब गरीबों को सरकारी अस्पतालों में ही इलाज कराना है तो आयुष्मान भारत योजना का फायदा क्या है, सरकार इसे सभी बड़े अस्पतालों में भी लागू करे वरना यह योजना गरीबों के साथ सिर्फ भद्दा मजाक बनकर रह जाएगी.
Post A Comment:
0 comments: