Followers

मंत्री KPG का बड़ा तोहफा, बडखल मोड़ सेक्टर-28 से बाईपास तक आज से शुरू होगा स्मार्ट रोड का निर्माण

minister-krishan-pal-gurjar-smart-road-badkhal-mod-sector-28-bypass

फरीदाबाद: सांसद एवं मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आज फरीदाबाद वालों को एक गिफ्ट देने जा रहे हैं, आज बडखल मोड़ से सेक्टर-28 होते हुए बाईपास तक 4 लेन स्मार्ट रोड के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा जिसपर 42 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. इस रोड का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

आज 5 जनवरी 2019 को कृष्णपाल गुर्जर और अन्य भाजपा नेता समय  दोपहर 02:15 स्थान  सेक्टर 28 - 19 मोड़ पर इस रोड का शिलान्यास करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रोड जर्जर अवस्था में होने की वजह से काफी जाम लगता है एवं लोगों को परेशानी होती है, इसी को देखते हुए रोड को चौड़ा करके 4 लेन किया जाएगा एवं इसपर स्मार्ट लाइटें लगेंगी. इसे फरीदाबाद का पहला स्मार्ट रोड कहा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: