Followers

CIA-30 का बडा एक्शन, हथियारों के दम पर जनता को लूटने वाले दो बदमाश दबोचे गए

fir-1027-cia-30-arrested-arrested-2-accused-in-ford-figo-car-loot-news

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने हथियारों के बल पर गाड़ी लूटने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा है.

क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस कमिश्नर संजय कुमार के दिशा निर्देश एवं पुलिस उपायुक्त लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुए हथियारों के बल पर गाड़ी लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिनांक 28.11.2018 को थाना सदर बल्लभगढ़ क्षेत्र से हथियारों के बल पर रात के समय फोर्ड फिगो गाड़ी की लूट हुई थी जिस पर मुकदमा नंबर 1027 दिनांक 29.11.2018 को धारा 392 आर्म्स एक्ट के तहत शहर बल्लभगढ़ में दर्ज हुआ था.

इस वारदात की जांच अपराध शाखा सेक्टर 30 फरीदाबाद द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार अमल में लाई गई जिसके दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गए आरोपियों का विवरण

1. अमित उर्फ धामू पुत्र राजपाल निवासी मोहल्ला पड़ाव पंछी अंबेडकर चौक, थाना फलावदा मेरठ यूपी वर्तमान में मकान नंबर 25 गली नंबर 3, एकता नगर थाना पल्लवपुरम मेरठ यूपी.
2. रोहित कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी मकान नंबर 74 गली नंबर 4/1, गणपति ककंड़ खेड़ा मेरठ यूपी.

क्राइम ब्रांच ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रात के समय गाड़ी में अकेले व्यक्ति को देखकर गाड़ी को हथियारों के बल पर रुकवा कर उसे लूटते थे, आरोपियों ने थाना क्षेत्र बल्लभगढ़ से एक फोर्ड फिगो गाड़ी को रात के समय लूटा था.

क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार एवं उनकी टीम ने उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कड़ी मेहनत करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं उन्हें न्यायालय में पेश करके 4 दिन की पुलिस रिमांड में लिया है जिसके दौरान मुकदमे में शामिल गाड़ी की बरामदगी की जाएगी.

पुलिस टीम का विवरण

CIA-30 के प्रभारी विमल कुमार, स.उ.नि. अनूप, स.उ.नि. सतीश, प्रधान सिपाही राजीव, प्रधान सिपाही यशपाल, सिपाही संदीप.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: