Followers

लापता फिजियोथैरेपिस्ट डॉ लवण सिंह को जल्द ढूंढने पर पुलिस आयुक्त संजय कुमार का किया गया सम्मान

cp-faridabad-sanjay-kumar-respected-by-phisiotherepist-association-of-india

फरीदाबाद: लापता फिजियोथेरेपिस्ट को मात्र 4 दिन में ढंड़ निकालने पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के इस्ट जोनल हेड व मेम्बर ने पुलिस आयुक्त को गुलदस्ता देकर आभार जताया।

आज दिनांक 10.01.2019 को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के इस्ट जोनल हेड डॉक्टर विनोद कौशिक व डाॅ शरद गोयल और उनकी टीम ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सै0 21सी पहुॅचकर पुलिस आयुक्त संजय कुमार को फूलों का गुलदस्ता देकर आभार व्यक्त किया।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के इस्ट जोनल हेड डाॅ0 विनोद कौशिक ने पुलिस आयुक्त संजय कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से कुछ दिन पहले लापता फिजियोथेरेपिस्ट लवण सिंह के बारे में मुलाकात की थी जिसपर पुलिस आयुक्त ने उनको भरोसा दिया था कि पुलिस जल्द ही लवण सिंह को ढंडकर उनके परिजन के हवाले करेगी।

पुलिस आयुक्त के आदेश पर क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने मात्र 4 दिन के अंदर लापता फिजियोथेरेपिस्ट को ढूंढ कर उनके परिजनो के हवाले कर दिया था जिसपर आज हमने इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की तरफ से पुलिस आयुक्त को सम्मानित किया है।

आप को बताते चले कि लापता फिजियोथेरेपिस्ट के भाई स्वर्ण सिंह ने दिनांक 25 दिसंबर 2018 को थाना सदर बल्लबगढ पुलिस को बताया था कि उनका भाई लवन सिंह जो कि फिजियोथेरेपिस्ट है वह दिनांक 23 दिसंबर से लापता है जिस संबंध में थाना सदर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त के आदेश पर लापता लवन सिंह को क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने मात्र 4 दिन में ढूंड निकाला था जिसपर आज इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के इस्ट जोनल हेड डाॅ0 विनोद कौशिक ने पुलिस का आभार वयक्त किया है। (पुलिस प्रवक्ता).
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: