फरीदाबाद: अदरक के थोक व्यापारी से हुई लूट को सुलझाने पर व्यापार मंडल डबुआ सब्जी मंडी के पदाधिकारियों ने क्राईम ब्रांच सै0 48 टीम को सम्मानित किया।
आज दिनांक 10.01.2019 को व्यापार मंडल डबुआ सब्जी मंडी के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सै0 21-C पहुॅचकर, पुलिस आयुक्त संजय कुमार का आभार व्यक्त कर, व्यापारी से हुई 2 लाख 78 हजार रू0 की लूट को मात्र दो घंटे में सुलझाने पर क्राईम ब्रांच सै0 48 प्रभारी एस. आई अनिल व उनकी टीम के ए.एस.आई जगदीश, ए.एस.आई नरेश, एच.सी प्रवेश, परविन्द्र को सम्मानित किया।
इस मौके पर व्यापार मंडल डबुआ सब्जी मंडी के पदाधिकारी राज गोपाल डिंगरा, मोनू मक्खिजा, शाहिद खांन, सोनू खान, चिराग, मोनू खोखर, मोनू सिंह, जीतू मौजूद थे।
डबुआ सब्जी मंडी व्यापार मंडल से आये पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस आयुक्त के आदेश पर क्राईम ब्रांच 48 द्वारा किया गया यह बहुत ही सराहनीय कार्य है, जिस पर आज प्रभारी एस.आई अनिल और उनकी टीम को सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने व्यापार मंडल डबुआ सब्जी मंडी से आये सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्राईम ब्रांच सै0 48 द्वारा किया गया कार्य प्रशांसा के योग्य है और उन्होने कहा कि जिस तरह से डबुआ सब्जी मंडी के पदाधिकारियों ने क्राईम ब्रांच को सम्मानित किया है. यह लोगो में एक अच्छे संदेश के रूप में जाएगा जिससे पुलिस को कार्य करने में और बल मिलेगा।
पुलिस आयुक्त ने प्रभारी क्राईम ब्रांच एस.आई अनिल कुमार व उनकी टीम को मात्र 2 घंटे में वारदात सुलझाने पर प्रशांसा पत्र एवं कैश रिवार्ड देकर सम्मानित किया। (PRO CP Office FBD).
Post A Comment:
0 comments: