Followers

वकील LN पराशर को मिला चोट में आराम, कल से फिर शुरू करेंगे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान

advocate-ln-parashar-will-start-mission-against-mafia-tomorrow

फरीदाबाद: हाल ही में एक मिशन के दौरान वकील एलएन पाराशर को चोट आ गई थी जिसके बाद वह 2 दिन से शांत हैं लेकिन कल उन्होंने फिर से मिशन शुरू करने का फैसला किया है, मेट्रो हॉस्पिटल में उन्होंने अपना इलाज करवाया. डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी थी लेकिन वकील पराशर के सिर पर फरीदाबाद की जनता की सेवा करने का जुनून सवार है इसलिए कल से वह फिर से अवैध खनन माफियाओं अवैध कब्जा करने वालों और भ्रष्टाचारियों के पीछे पड़ जाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 दिनों पहले वकील एलएन पराशर सेक्टर 12 खेल परिसर में बन रहे सिंथेटिक रेसिंग ट्रेक देखने पहुंचे थे उन्हें शिकायत मिली थी कि ट्रक का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से शहर के धावक परेशान हैं और वह अपनी प्रेक्टिस के लिए दिल्ली और गुरूग्राम जाना पड़ता है, खेल परिसर में एंट्री करते वक्त उन्हें चोट चोट लग गई थी जिसके बाद उन्होंने मेट्रो हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाया था.

कपिल पाराशर ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिन बेड रेस्ट की सलाह दी है लेकिन वह कल से फिर से अपने मिशन पर लग जाएंगे. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: