Followers

घोंची में दिखी बिना नंबरप्लेट की मोटरसाइकिल

faridabad-ghonchi-bike-seen-without-number-plate

फरीदाबाद: हमारे चैनल ने फरीदाबाद में नंबर-प्लेट अभियान शुरू किया है, हमारे पाठक जहाँ भी बिना-नंबरप्लेट की बाइक या कार देखते हैं तो उसकी फोटो खींचकर भेजते हैं, कई लोग नंबरप्लेट पर नंबर की जगह अपनी जाति जैसे - गुर्जर, जाट, ठाकुर, राजपूत या अन्य लिख देते हैं.

हमारे पास ऐसी ही बाइक की एक फोटो घोंची से आयी है जिसपर नंबरप्लेट पर नंबर की जगह गुर्जर जाति लिखी हुई है. हमारे एक पाठक ने यह फोटो खींचकर भेजी है.

ट्रैफिक नियम के मुताबिक़ वाहनों के आगे और पीछे नंबरप्लेट होनी जरूरी है, पुलिस को ऐसे वाहनों का चालान काटना चाहिए क्योंकि अगर ऐसे वाहन के जरिये चोरी, लूट की वारदात को अंजाम दिया जाएगा तो लोग नंबर नहीं नोट कर पाएंगे, यही नहीं ऐसे लोग अगर किसी को एक्सीडेंट में मारकर भाग जाएंगे तो भी उनकी गाड़ियों का नंबर नहीं पता चलेगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: