फरीदाबाद: फरीदाबाद में महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों के मामलों में महिला पुलिस को अपनापन दिखाना चाहिए, पीड़िताओं के साथ नरमी से पेश आना चाहिए लेकिन नवादा कॉलोनी गैंगरेप पीड़िता के साथ महिला पुलिस SHO ने सख्ती दिखा दी. पीड़ित पिता ने SHO पर पीडिता को मेंटल टॉर्चर के आरोप लगाए हैं.
बता दें कि 30 नवम्बर को डबुआ थाना क्षेत्र की नवादा कॉलोनी में एक 13 साल की नाबालिक से गैंगरेप की खबर आयी थी. पुलिस में शिकायत के बाद 1 दिसम्बर को NIT महिला थाने में मुकदमा नंबर 0098 धारा 363, 450, 506 और Posco (6) के तहत मामला दर्ज हुआ था.
FIR में दी गयी जानकारी के अनुसार पीडिता ने बताया - दिनांक 12.11.18 को रात करीब 12 बजे मैं अपने घर के ऊपर वाले कमरे में सो रही थी तो मुझे मेरा पडोसी हरिभगत एवं उसके तीन साथी जिनका नाम पता मैं नहीं जानती, मुझे जबरदस्ती मुंह पर कपडा बांधकर उठाकर थ्रीव्हीलर में अनजान जगह पर ले गए और मेरे साथ हरिभगत और तीन अन्य साथियों ने जबरदस्ती बलात्कार किया. उस दिन मुझे सुबह 5 बजे 17 नंबर चुंगी पर छोड़कर चले गए और मुझे धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो परिवार वालों को जान से मार देंगे.
पीडिता ने लिखा - उस दिन मैंने डर से किसी को यह बात नहीं बताई, दिनांक 1.12.2018 को करीब रात 12.30 AM पर मैं अपने घर के ऊपर कमरे में सो रही थी तो उस समय हरिभगत एवं उसके तीन साथी फिर से मेरे कमरे में आ गए और मेरे मुंह में कपडा बांधकर मुझे पीछे के रास्ते सीढ़ियों से उतार ले गए और सफ़ेद कार में बिठाकर अनजान जगह पर ले गए और मेरे साथ हरिभगत और उसके अन्य तीनों साथियों ने मेरे साथ कार में ही बलात्कार किया और सुबह 5 बजे 17 नंबर चुंगी पर छोड़कर चले गए और मुझे धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बतायी तो जान से मार देंगे.
इस मामले में NIT महिला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके पांच दिन की रिमांड में लिया था.
पीड़ित पिता ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी भगत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान के लिए पीडिता को बुलाया गया था. पीडिता ने आरोपी को पहचान भी लिया लेकिन SHO के द्वारा उसे परेशान किया गया.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीडिता के साथ ऐसा कोई दुर्व्यहार नहीं किया गया है. पीडिता को पूरा न्याय मिलेगा और सभी दोषियों की पहचान करके उन्हें उचित सजा दिलवाई जाएगी.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीडिता के साथ ऐसा कोई दुर्व्यहार नहीं किया गया है. पीडिता को पूरा न्याय मिलेगा और सभी दोषियों की पहचान करके उन्हें उचित सजा दिलवाई जाएगी.
Post A Comment:
0 comments: